महबूबा बोली मेरे विधायकों को एनआईए का डर दिखाया जा रहा है

: पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि पीडीपी के विधायकों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन.आई.ए.) की छापेमारी के जरिए डराया जा रहा है। मुफ्ती ने आरोप लगाया है पार्टी विधायकों को धमकी दी जा रही है। भाजपा की ओर से समर्थन वापस लेने के बाद पहली बार पीडीपी अध्यक्ष ने अपनी पार्टी के भीतर संकट पर बात की है। महबूबा मुफ्ती ने बिना नाम लिए भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के कुछ विधायकों ने पार्टी छोडऩे का जबरदस्त दबाव बनाया जा रहा है। मुफ्ती ने कहा कि मैं यह नहीं कह रही कि ऐसा नई दिल्ली कर रही है, लेकिन दिल्ली में मौजूद कुछ लोगों से मैंने बात की और उन्हें बताया कि कुछ मीडिया रिपोट्र्स के जरिये ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि वह महत्वपूर्ण मंत्री पद या पैसे लेकर पीडीपी छोडऩे के लिए प्रेरित हों और अगर वह इसे रिजेक्ट कर रहे हैं तो उन्हें एन.आई.ए. के छापे की धमकी दी जा रही है।

More videos

See All