मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की पत्नी ने पूर्व भाजपा नेता पर किया केस

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की पत्नी सुनीता रावत ने पूर्व भाजपा नेता सुभाष शर्मा के खिलाफ डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वह गुरुवार देर रात खुद ही तहरीर लेकर डालनवाला थाने पहुंचीं। सुभाष शर्मा ने सोशल मीडिया के साथ ही पत्रकार वार्ता कर सुनीता रावत की नियुक्ति नियम विरुद्ध बताते हुए उनकी शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाए थे। पुलिस ने आईटी एक्ट के साथ ही अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि सुनीता रावत ने गुरुवार देर रात तहरीर दी। इसमें कहा गया है कि सुभाष शर्मा निवासी औली रोड रायपुर ने बेबुनियाद तरीके से उनकी शिक्षा विभाग में नियुक्ति को गलत ठहराया है। तहरीर में सुनीता रावत ने लिखा है कि वह वर्ष 1992 में शिक्षा विभाग में सेवारत हैं और वर्तमान में अजबपुरकलां में तैनात हैं। इससे पहले वह गौडल, कालसी और खिर्सू, पौड़ी-गढ़वाल के स्कूलों में लोकसेवक पद पर तैनात रह चुकी हैं।

More videos

See All