किसानों की फसल बीमा का प्रीमियम भरेगी सरकार : रघुवर

झारखंड के किसानों के फसल बीमा के प्रीमियम का भुगतान राज्य सरकार करेगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों की फसल का बीमा कराया जा रहा है। इसके साथ ही सरकार अनुदान पर किसानों को वैकल्पिक खेती के लिए दलहन और तिलहन का बीज देगी।
राज्य में हो रही बारिश और रोपा का प्रतिदिन का आंकड़ा कृषि विभाग इकट्ठा करेगी। एक अगस्त को राज्य में बरसात और रोपा के हालात पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक होगी। यह निर्देश मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के आला अधिकारियों को दिया है। वे शुक्रवार को राज्य में कम बारिश और कृषि की स्थिति पर समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बारिश की स्थिति को लेकर सरकार चिंतित हैं। स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। राज्य सरकार किसानों के साथ है। राज्य सरकार केंद्र सरकार के साथ लगातार संपर्क में है।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के हिस्से की प्रीमियम की राशि राज्य सरकार वहन करेगी ताकि सुखाड़ की स्थिति में ज्यादा से ज्यादा किसान इससे लाभांवित हो सके। उन्हें फसल नष्ट होने पर नुकसान नही सहना पड़े।

More videos

See All