सीएम ने इन दो जिलों की विधानसभाओं का जाना हाल, दिए ये निर्देश

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में पार्किंग प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को साफ किया कि शासन को भेजी जाने वाली रिपोर्ट ठोस कार्रवार्इ और फील्ड निरीक्षण पर ही आधारित हो। अधिकारी अपने दायित्वों को गंभीरता से लें। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि ट्रैक रूट्स विकसित करने और अन्य पर्यटन गतिविधयों को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन व वन विभाग उचित समन्वय बनाकर काम करे।

सीएम रावत ने सचिवालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा की। सबसे पहले धारचूला विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा करते हुए सीएम ने सोसा में मिनी स्टेडियम के निर्माण में धीमी प्रगति के कारणों की जानकारी ली। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को साफ किया कि शासन को भेजी जाने वाली आख्या ठोस कार्रवार्इ और फील्ड निरीक्षण पर ही आधारित हो। उन्होंने सचिव युवा कल्याण को निर्देश दिए कि काम में लापरवाही करने वाले अधिकारियों से जवाब तलब किया जाए।

More videos

See All