अग्निपरीक्षा में मोदी सरकार पास, औंधे मुंह गिरा विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

लोकसभा में शुक्रवार को कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों की ओर से पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव औंधे मुंह गिरा। कुल 451 सदस्यों की उपस्थिति में हुए मतविभाजन में विपक्ष के इस प्रस्ताव के समर्थन में महज 126 तो विरोध में 325 वोट पड़े। इस दौरान भाजपा ने शिवसेना की इस प्रस्ताव से बनाई गई दूरी की भरपाई 37 सदस्यों वाली अन्नाद्रमुक का समर्थन हासिल कर पूरी कर ली। जबकि चर्चा शुरू होन से पहले बीजेडी ने वाकआउट कर भाजपा की राह आसान करने के साथ ही कांग्रेस को करारा झटका दिया।\
शुक्रवार को प्रस्ताव पर चली करीब 12 घंटे की चर्चा अचानक पीएम मोदी बनाम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल में बदल गई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल के पीएम मोदी पर सीधे भ्रष्टाचार के आरोप से संसद का माहौल कई बार बेहद तनावपूर्ण हो गया। राहुल गांधी ने अपने 40 मिनट के भाषण में 30 मिनट सीधे पीएम मोदी पर हमला करने में लगाए। इसके जवाब में पीएम ने अपने करीब डेढ़ घंटे के भाषण में एक घंटे तक गांधी-नेहरू परिवार पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री की ओर से चर्चा का जवाब देने के बाद मतविभाजन कराया गया।

More videos

See All