शिवसेना विधायकों का विधान भवन परिसर में प्रदर्शन, कोल्हापुर के विकास कार्य को लेकर जताया गुस्सा

शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक राजेश क्षीरसागर भरत शेठ गोगावले ने कोल्हापुर शहर का विकास व शहर की सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर आज विधानसभा परिसर में हाथ में बैनर लेकर प्रदर्शन किया।

शहर की सीमा नहीं बढ़ाई सरकार ने
शिवसेना विधायकों का कहना था कि कोल्हापुर मनपा 1972 में बनी और तब से इस शहर की सीमा नहीं बढ़ाई गई है। इसी तरह इस शहर में विकास कार्य कछुआ गति से चल रहा है जिससे विकास भी रुका हुआ है । सरकार ने शहर की सीमा तो अब तक नहीं बढ़ाई लेकिन जो मुनाफे की सीमा में आता  है उसके लिए प्राधिकरण बनाकर शहर का विकास करने का भरोसा 2 साल पहले दिया था।

सरकार ने 2 साल पहले कोल्हापुर के विकास के लिए प्राधिकरण बनाया लेकिन प्राधिकरण को अभी तक फूटी कौड़ी नहीं देने से प्राधिकरण किसी प्रकार का विकास कार्य शहर के विकास के लिए नहीं कर सका । शिवसेना विधायक होने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि इस सरकार ने सिर्फ प्राधिकरण की स्थापना करके जनता को सब्जबाग  दिखाने का काम किया है । हमें प्राधिकरण नहीं शहर का विकास चाहिए इसलिए सरकार तुरंत निधि देकर प्राधिकरण के माध्यम से विकास कार्य शुरू करे।

More videos

See All