राहुल के संसदीय क्षेत्र अमेठी की सड़क क्या इतनी खराब कि लोग धान बोने लगे? जानिए सच

क्या आपने किसी शख्स को सड़क पर धान बोते देखा है?  ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है और उसमें दिखाई गई सड़क को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी की सड़क बताया जा रहा है. इंटरनेट पर इस तस्वीर के फैलना शुरू होने के साथ ही मीडिया चैनलों की फैक्ट चैक टीम ने इसकी सच्चाई जानने के लिए पड़ताल की. तस्वीर के साथ शीर्षक ये दिया गया था- ‘कभी आओ तो अमेठी’. थोड़े ही वक्त में तस्वीर को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर 5,000 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका था. 
क्या ये तस्वीर असल में अमेठी की ही थी? तो इसका जवाब नहीं है. इस तस्वीर को उत्तराखंड न्यूज़ नेटवर्क नाम के न्यूज पोर्टल के 16 जुलाई 2015 को प्रकाशित आर्टिकल से उठाया गया. पोर्टल का लेख में दावा था कि ये उत्तराखंड के धारचूला कस्बे की तस्वीर है जहां सड़क की खराब हालत को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया था. पोर्टल के मुताबिक गली-सड़कों पर कीचड़ की भरमार और जगह-जगह पानी भरा होने से परेशान एक शख्स ने धारचूला के बलवाकोट की सड़क पर धान के पौधे बोना शुरू कर दिया.  

More videos

See All