BSP के पूर्व सांसद के भाई के मीट प्लांट में गैस लीक, 3 मजदूरों की मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ में गुरुवार को बीएसपी के पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के भाई राशिद अखलाक के मीट प्लांट में तीन मजदूरों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आनन-फानन में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. गैस लीक होने और इन मौतों से प्लांट में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने मुताबिक तीनों लोग मीट प्लांट के सीवर में सफाई कर रहे थे. इस दौरान जहरीली गैस ने उनको अपनी चपेट में ले लिया, जिसके चलते तीनों प्लांट में बेहोश हो गए. इसके बाद तीनों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. उधर, मृतकों के परिजनों में काफी आक्रोश है. उन्होंने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.

More videos

See All