लोकसभा में उदयपुर सांसद ने मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय दर्जा देने की उठाई मांग

उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने गुरुवार को लोकसभा में शून्यकाल के तहत बांसबाड़ा के मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय दर्जा दिए जाने की मांग की है। मीणा ने कहा कि राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश की सीमाओं पर स्थित मानगढ़ धाम में सन 1913 में गोविंद गुरु के नेतृत्व में लगभग 1500 आदिवासी शहीद हुए थे। सांसद ने मांग की कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय गौरव का स्थान (राष्ट्रीय दर्जा) दिया जाए। मीणा ने बताया कि मानगढ़ धाम पर राजस्थान सरकार ने लगभग 10 करोड़ रुपए लगाकर वहां शहीद स्मारक बनाया है। गुजरात सरकार ने भी वहां पैसा लगाकर विकास के काम करवाए हैं। इसलिए भारत सरकार को मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय दर्जा देना चाहिए।

More videos

See All