मॉब लिंचिंग पर मोदी सरकार के बयान से कांग्रेस असंतुष्ट, सदन से किया वॉक आउट

देश में बढ़ रही मॉब लिंचिंग (भीड़ के द्वारा हत्या) की घटनाओं पर आज संसद में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के मॉब लिंचिंग पर दिए बयान पर असंतोष जताते हुए इसे नाकाफी बताया।
गृह मंत्री के बयान को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, 'संसद में गृह मंत्री का दिया बयान नाकाफी था इसलिए हमने सदन से वॉक आउट कर लिया। यह आरोप-प्रत्यारोप का खेल नहीं है। केंद और राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारियों एक दूसरे को स्थानांतरित कर रही हैं।'
इससे पहले लोकसभा में मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर बयान देते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि ऐसे मामले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है।

More videos

See All