कहा था पैसा आएगा, 2 साल से स्विस बैंकों में जा रहा: आनंद शर्मा

संसद के मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन राज्‍यसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा, पिछले 2 वर्षों में देश के बाहर इतना पैसा गया है, जितना दशकों में नहीं गया. पिछले 2 वर्षों में स्विस बैंकों में पैसा बढ़ा है. आपने कहा था ये पैसा लोगों के अकाउंट में जमा होगा, लेकिन इसके उलट ये पैसा भारत के बाहर चला गया.
आनंद शर्मा ने कहा, 'सच्चाई यह है कि आपकी एजेंसियों का दुरुपयोग किया गया. क्‍या राष्‍ट्र में दो कानून हैं? एक राजनीतिक दृष्टिकोण से राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के लिए लागू किया गया और दूसरा अपने खुद के लोगों के लिए जिन पर गंभीर आरोप हैं.'  आनंद शर्मा ने कहा, 'मंत्री बताएं कि अबतक कितने भ्रष्टाचारियों को आपने पकड़ा है. शर्मा ने कहा कि एक बड़ा आंदोलन हुआ था भ्रष्टाचार के खिलाफ, लेकिन सरकार आज बताए कि 4 साल में लोकपाल क्यों नहीं बना.'  

More videos

See All