ऑनलाइन लाटरी शुरू करने शिवसेना ने किया विधानभवन में प्रदर्शन

 शिवसेना विधायकों ने महाराष्ट्र की लॉटरी ऑनलाइन शुरू करने की मांग को लेकर आज विधान भवन की सीढ़ियों पर प्रदर्शन किया। शिवसेना विधायक भरत भाऊ गोगावले, विधायक सुनील शिंदे, विधायक बालाजी किनकर, विधायक अमित घोड़ा,  विधायक शांताराम मोरे ने हाथ में बैनर लेकर मांग की कि विदर्भ महाराष्ट्र लॉटरी व्यवसाय चौपट हो गया है। केंद्र सरकार एक देश एक टैक्स एक राष्ट्र एक टैक्स का नारा देती है, लेकिन महाराष्ट्र की लॉटरी ऑनलाइन नहीं होने से महाराष्ट्र के 8000 लोगों पर भुखमरी की नौबत आ गई है।

शिवसेना विधायकों ने मांग की गई लॉटरी पर समान जीएसटी लगना चाहिए। 28 पसंद जीएसटी होने से लॉटरी व्यवसाय खतरे में आ गया है। पूरे देश में लॉटरी पर 12% जीएसटी लगनी चाहिए और जिस तरह बाकी राज्यों की लॉटरी ऑनलाइन चल रही है। उसी तरह महाराष्ट्र लॉटरी भी ऑनलाइन शुरू होनी चाहिए महाराष्ट्र लॉटरी ऑनलाइन शुरू नहीं होने से इसका कारोबार ठंडा पड़ गया है और लोगों को रोजगार से वंचित हो गए हैं। लॉटरी कारोबार पर राज्य में 800000 लोगों का परिवार चल रहा है ऑनलाइन व्यवस्था नहीं होने से लोगों पर सीधा इसका असर हो रहा है और इन परिवारों पर आर्थिक संकट आ गया है।

More videos

See All