रांची में अमित शाह ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, झामुमो और कांग्रेस से मांगा हिसाब

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज रांची में कहा कि संगठन की 2019 की तैयारी को लेकर झारखंड आया हूं। पूरे देश के राज्यों में मेरा प्रवास का कार्यक्रम है। पिछले कुछ समय से विपक्षी ताकतें आदिवासी समाज को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाने का काम कर रही है। इसलिए मैं सीधा संवाद करने आया हूं, ताकि कोई भ्रांति न रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमारी सरकार आदिवासियों की सरकार होगी, गरीबों की सरकार होगी। कांग्रेस ने सिर्फ 60 वर्षों में आदिवासियों का वोट लिया। जब काम करने की बात आई, खामोश ही गई। आदिवासियों को ये हक है कि वह मेरी सरकार से हिसाब ले।
मैं हिसाब देने आया हूं। सबसे अधिक गैस कनेक्शन देने का काम आदिवासियों के बीच हुआ। हर घर में आज बैंक एकाउंट खोलने का काम भाजपा ने किया। दिसंबर तक हर घर में बिजली पहुंच जाएगी। आदिवासी बच्चों के लिए टीकाकरण की योजना बनती थी, लेकिन नीचे तक नहीं पहुंचती थी। आज 72 फीसद आदिवासी समाज के बच्चों का टीकाकरण हो चुका है। 15 अगस्त तक सात तरह की योजनाएं गांव-गांव तक पहुंच जाएगी। 50 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ने का काम भाजपा सरकार ही कर रही है। गरीब मजदूर को आपने झारखंड का सीएम और चाय बेचने वाले को पीएम बनाया है। 

More videos

See All