मानसून सत्र से पहले सुमित्रा महाजन की सांसदों से अपील-चलने दे सदन

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने पिछले सत्रों के हंगामे की भेंट चढ़ जाने पर चिंता जताते हुए मानसून सत्र शुरू होने से पहले सभी सांसदों से खत लिख कर सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलने देने की अपील की। महाजन ने लिखा, 'कभी-कभी, कुछ माननीय सदस्य सदन में आते हैं और नारे लगाते हैं, प्लेकार्ड और बैनर दिखाते हैं और सदन की कार्यवाही में बाधा डालते हैं। नतीजतन, सदन की कार्यवाही को बिना किसी कामकाज के बार-बार स्थगित कर देना पड़ता है।'
महाजन ने सभी लोकसभा सदस्यों को पत्र लिख कर यह अनुरोध करते हुए कहा कि लोकसभा का 16वां कार्यकाल अपने अंतिम वर्ष में है और अब केवल 3 सत्र शेष हैं। बहुत से काम अभी अधूरे हैं जिसे पूरा किया जाना है।
उन्होंने कहा, 'आप सभी इस बात से सहमत होंगे कि चर्चा, बहस, राय और विचार में असहमति लोकतांत्रिक प्रणाली का एक अभिन्न अंग है। सकारात्मक विपक्ष और जीवंत बहस लोकतंत्र की जीवनरेखा है, लेकिन आप इससे भी सहमत होंगे कि बहस, राय और विचार भिन्नता स्थापित मानदंडों के भीतर जाहिर करना चाहिए और संसदीय मर्यादा और शिष्टाचार को स्वीकार करना चाहिए ताकि लोगों का लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थानों में विश्वास बना रहे।'

More videos

See All