मानसून सत्र: शाह ने जेटली संग तैयार की रणनीति, तीन तलाक और ओबीसी बिल पारित कराने की है योजना

अगले हफ्ते बुधवार से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के लिए भाजपा ने विपक्षी हमले की काट ढूंढने और अहम बिल पारित कराने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इस क्रम में मंगलावार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ भावी रणनीति पर चर्चा की।
इस दौरान इसी सत्र में राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए होने वाले चुनाव पर भी चर्चा हुई। भाजपा और सरकार की योजना इस सत्र में तीन तलाक और ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने वाले बिल को हर हाल में पारित कराने की है। शाह किडनी ट्रांसप्लांट के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे जेटली से रेल मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में उनके निवास पर मिले। करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में सत्र के दौरान विपक्षी हमले से निपटने के साथ खास तौर पर उपसभापति पद के चुनाव पर चर्चा हुई।

More videos

See All