ब्रिटेन के रक्षामंत्री द्वारा द्विपक्षीय बैठक से इनकार करने की खबर का सीतारमण ने किया खंडन

भारतीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने उस खबर का खंडन किया है जिसमें दावा किया था कि ब्रिटेन के रक्षा मंत्री गेविन विलियमसन ने उनके साथ द्विपक्षीय बैठक से इनकार कर दिया था. सीतारमण ने एक ट्वीट करते हुए इस खबर को आधार बताया. सीतारमण के ट्वीट पर जवाब देते हुए गेविन विलियमसन ने लिखा कि वह भी मुलाकात की प्रतीक्षा में हैं.
‘द संडे टाइम्स’ की खबर के अनुसार विलियमसन ने सीतारमण से 20 से 22 जून के बीच सुरक्षा सहयोग और रक्षा खरीद को लेकर द्विपक्षीय वार्ता पर मिलने से इनकार कर दिया. सीतारमण ने ट्विटर पर अपनी निराशा जाहिर करते हुए इसे ‘निराधार खबर’ करार दिया. उन्होंने कहा, "संडे टाइम्स (ब्रिटेन) से निराश हूं. बिल्कुल निराधार खबर. ब्रिटेन और भारत के बीच मजबूत संबंध हैं. बैठक के लिए परस्पर सहमति से तारीख पर चर्चा चल रही है और मैं बैठक चाहती हूं." 

More videos

See All