मेयर की पत्नी रत्ना से तलाक मुकदमा में साक्ष्य प्रक्रिया शुरू

कोलकाता नगर निगम के मेयर व अग्निशमन मंत्री शोभन चटर्जी की पत्नी रत्ना चटर्जी के साथ तलाक मामले में शुक्रवार से साक्ष्य की प्रक्रिया शुरू हो गई।
आज एक बार फिर मेयर के साथ उनकी विशेष महिला मित्र बैशाखी बनर्जी भी अलीपुर जिला व सत्र न्यायालय पहुंची थी। इससे पहले पिछले वर्ष 16 नवंबर को जिला न्यायाधीश शांतनु मिश्र की अदालत में साक्ष्य प्रक्रिया शुरू हुई थी। उसी दिन न्यायाधीश के कक्ष में सिर्फ मेयर और दोनों ही पक्षों के अधिवक्ता मौजूद थे। 
इस बीच सुनवाई प्रक्रिया के दौरान मेयर के अधिवक्ता से रत्ना चटर्जी को बातचीत करते हुए भी देखा गया था। रत्ना ने यह भी कहा था कि वह अधिवक्ता की बातों पर ही चल रहे हैं। मेयर ने भी स्वीकार किया था कि अधिवक्ता के परामर्श पर ही कार्य कर रहे हैं। कुछ दिन पहले भी मेयर महिला मित्र बैशाखी के साथ अदालत आए थे। अधिवक्ताओं का कहना है कि मेयर के तलाक मामले में तथ्य व प्रमाण दाखिल किया गया है जिसको लेकर ही साक्ष्य प्रक्रिया शुरू हुई है।

More videos

See All