दिल्ली के पावर प्लांट में कोयले की कमी, AAP सरकार ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को लिखा ख़त

दिल्ली की 'आप' सरकार ने पावर प्लांट में कोयले के स्टॉक की कमी का मुद्दा एक बार फिर से उठाया है. दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह को पत्र लिखकर कोयले की कमी के बारे में जानकारी दी है. सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली- एनसीआर के थर्मल जनरेटिंग स्टेशनों में कोयले का 15 दिन का स्टॉक होना चाहिए लेकिन फ़िलहाल केवल डेढ़ दिन का कोयला ही बचा हुआ है. दिल्ली सरकार के मुताबिक पिछले दस दिनों से लगातार कोयले के स्टॉक में कमी आ रही है और इस समय केवल 90 हजार मीट्रिक टन ही कोयला है, जबकि 15 दिन के स्टॉक के हिसाब से 8.40 लाख टन कोयला होना चाहिए. अगर इसी तरह से कोयले में कमी होती रही तो दिल्ली में बिजली की सप्लाई पर असर पड़ सकता है.

More videos

See All