एनडी तिवारी ने भी सौंपी सरकारी बंगले की चाबी, पत्नी ने मांगा था समय

पूर्व मुख्यमंत्री नारायणदत्त तिवारी के माल एवेन्यू स्थित बंगले की चाबी सोमवार को राज्य संपत्ति विभाग को सौंप दी गई। यह बंगला 18 जून को खाली हो गया था। पूर्व सीएम के स्टाफ ने राज्य संपत्ति विभाग के जेई को सरकारी सामान का मिलान कराया।सुप्रीम कोर्ट के आदेश से जिन 6 पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास खाली हुए हैं, उनमें एनडी तिवारी भी शामिल हैं। उनके नाम 1, माल एवेन्यू बंगला आवंटित था। तिवारी गंभीर रूप से बीमार होने के कारण दिल्ली में साकेत स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं।
शीर्ष अदालत के फैसले के बाद एनडी तिवारी की पत्नी डॉ. उज्ज्वला तिवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बंगला खाली करने के लिए वक्त मांगा था। उन्होंने तिवारी के गंभीर रूप से बीमार होने के कारण लखनऊ आने में असमर्थता जताई थी। वक्त नहीं मिलने पर 18 जून को उनका जरूरी सामान बंगले से निकाल लिया गया था।

More videos

See All