भाजपा का चिंतन: आडवाणी, परेश रावल समेत 13 के कटेंगे टिकट

भाजपा के दो दिवसीय चिंतन शिविर का सोमवार काे अंतिम दिन है। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह उपस्थित होकर लोकसभा चुनाव के लिए तैयार का रोडमेप प्रदेश संगठन के सामने प्रस्तुत करेंगे। इस बार चुनाव को ध्यान में रखते हुए असंतुष्टों की नाराजगी और कमजोर प्रदर्शन के कारण अलाेकप्रिय होने वाले सांसदों पर गंभीर चिंतन और चर्चा होगी।
सूत्रों के अनुसार भाजपा द्वारा कराए गए सांसदों के सर्वे में गुजरात के कुल 26 सांसदों में से भाजपा इस बार आधा दर्जन सांसदों का पत्ता काटेगी। अहमदाबाद पूर्व की सीट से सांसद परेश रावल, अहमदाबाद पश्चिम से डॉ. किरीट सोलंकी, गांधीनगर से एल.के. आडवाणी,पाटण से लीलाधर वाघेला, सुरेंद्रनगर से देवजी फतेपुरा, भरुच से मनसुख वसावा, वलसाड़ के के.सी.पटेल, अमरेली के नारण काछडिया, कच्छ के विनोद चावड़ा, महेसाणा की जयश्रीबेन पटेल, सूरत से दर्शनाबेन जरदोष, साबरकांठा के दीपसिंह राठौड़ समेत सांसद विट्ठल रादडिया और पंचमहाल के सांसद प्रभात सिंह चौहान के नए विकल्प की तलाश की जाएगी।
 

More videos

See All