इंजी. राशीद की अपील, पीडीपी-नैकां मिलकर बनाएं सरकार

उतर कश्मीर में कुपवाडा जिला के लंगेट निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजी. रशीद ने नैशनल कांफ्रैंस (नैकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पी.डी.पी.) से हाथ मिलाने और लोगों के विश्वास को जीतने के लिए सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने दोनो पार्टियों से केन्द्र को हुक्म चलाने या चुनावों का बहिष्कार करने की अपील की। 
आज यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रशीद ने कहा कि हर कोई जानता है कि नैकां और पी.डी.पी. के बीच में कोई वैचारिक अंतर नहीं है लेकिन सत्ता, अहंकार और नई दिल्ली के हुक्म के लिए वह एक दूसरे का विरोध करते हैं। नैकां और पी.डी.पी. के लिए उच्च समय है कि वह उनके विसंगत अहंकार को त्याग दे और सरकार का गठन करें। साथ ही अतीत को दफना कर नया युग शुरु करें जहां से वह नई दिल्ली का मुखपत्र बनने के बजाय उनपर हुक्म चलाए। 

More videos

See All