अपग्रेड होगा PM मोदी का विमान, लगेगा मिसाइल से बचने का सिस्टम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरे काफी चर्चा में बने रहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विदेश भ्रमण अब अपग्रेड होने वाला है. एअर इंडिया ने सिएटल स्थित विमान निर्माता से प्राप्त दो बिल्कुल नए बोइंग 777 विमानों को वापस अमेरिका भेजकर 1,100 करोड़ रु. के खर्च से उसे वीवीआईपी के अनुरूप बनाने के लिए कहा है.
इनमें मिसाइल हमले से बचने का सिस्टम और सुरक्षित संचार प्रणाली लगाई जाएगी. प्रधानमंत्री के मौजूदा बोइंग 747 विमानों में ये सुविधाएं नहीं हैं. एअर इंडिया के अधिकारी हालांकि दो विमानों के कम होने से खुश नहीं हैं. उन्हें इन बदलावों के लिए न केवल 1,100 करोड़ रु. चुकाने पड़ रहे हैं, बल्कि सालाना 100 करोड़ रु. की कमाई का भी नुकसान हो रहा है.

More videos

See All