राम मंदिर के पत्थर तराशी का काम पूरा, मंदिर निर्माण चुनाव से पहले होगा

उन्नाव से लोकसभा में लगातार 6 वीं बार सांसद बने साक्षी महाराज कामां पहुंच गए हैं। वे दिल्ली से लोधा समाज के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भरतपुर आए हैं। उन्होंने कामां में स्वतंत्रता सेनानी रहे स्व.पं. गोकुल शर्मा के निवास पर मीडिया को कहा कि राम मंदिर का निर्माण लोकसभा चुनाव 2019 से पूर्व होगा। पत्थर तरासी का कार्य पूरा हो चुका है। 
महाराज ने आरक्षण समाप्त करने के मामले में कहा की आप आरक्षण के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट, जा सकते हो। कोई सरकार नही बल्कि राजनीतिक पार्टियां तय करेगी आरक्षण हटाने की व्यवस्था को। भरतपुर से समाज के निजी कार्यक्रम में भाग लेकर उत्तरप्रदेश के विजनोर जाने का है कार्यक्रम,

More videos

See All