सिसोदिया बोले- LG हर बार देते हैं एक हफ्ते का वक्त, इसलिए कर रहे इंतजार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने तीन मंत्रियों के साथ उपराज्यपाल अनिल बैजल के दफ्तर में धरने पर बैठे हुए हैं. उपराज्यपाल पर अपनी मांगों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भूख हड़ताल भी शुरू कर दी है.
सोमवार शाम 5.30 बजे के बाद से केजरीवाल और उनके तीनों मंत्री एलजी दफ्तर में ही डटे हुए हैं. इस मसले पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आजतक से बातचीत की, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर एलजी और अफसरों के जरिए दिल्ली के विकास कार्यों को बाधित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हम पिछले 3 दिनों से उपराज्यपाल महोदय के वेटिंग रूम में इंतजार कर रहे हैं. जनता हम से उम्मीद कर रही है कि हम उनके लिए काम करें. आईएएस अफसर काम नहीं कर रहे हैं और एलजी साहब उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसीलिए हम यहां बैठे हुए हैं कि एलजी साहब आईएएस अफसरों को काम के लिए कहें. हम पीएम मोदी से भी कहना चाहते हैं कि वो अधिकारियों को काम करने दें.  

More videos

See All