बिहार में फिर शुरू हो गई चेहरे की सियासत, JDU को BJP ने दिया करारा जवाब

बिहार में एक बार फिर आज चेहरे की सियासत जारी रही, जिसके केंद्र में रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा के साथ पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार रहे। इन सबके बीच राजद ने अपना पासा उपेंद्र कुशवाहा के पास फेंका है जिसे अभी तक हामी तो नहीं मिली है। लेकिन राजद नेता तेजस्वी यादव ने पूरे कॉन्फिडेंस से कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा जल्द ही महागठबंधन में शामिल होंगे।
कांग्रेस छोड़कर जदयू में आए नेता अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के अलावा कोई और हो ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि एनडीए अगर नीतीश कुमार के चेहरे को बदल देती है या किसी नए चेहरे पर चुनाव लड़े तो इसका भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

More videos

See All