योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने SP-BSP गठबंधन के बारे में की यह भविष्यवाणी

उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा-बसपा के बीच अनौपचारिक गठबंधन के लंबा न टिकने का दावा किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले ही यह गठबंधन टूट जायेगा. मौर्य ने कहा कि सपा-बसपा आपस मे लड़कर ही खत्म हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह मुद्दों पर आधारित गठबंधन नहीं है. 
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुद्दाविहीन गठबंधन कभी भी दीर्घायु नहीं होता. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा ने जाति तथा धर्म के बजाय विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था. विकास ही भाजपा की पहचान है तथा विकास को लेकर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्व में धमक है. उन्होंने अपने सहयोगी मंत्री तथा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को नसीहत देते हुए कहा कि वह सरकार में मंत्री हैं. उन्हें जो भी शिकवा, आपत्ति और मांग करनी है वह दल के नेतृत्व के सामने इसे उठाएं.

More videos

See All