पीएम मोदी को मारने की 'साजिश' को पवार ने बताया सहानुभूति कार्ड, फडणवीस बोले- आप इतना गिरेंगे?

राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने केंद्र और महाराष्ट्र की भाजपा सरकार पर सांत्वना कार्ड खेलने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले धमकी भरे पत्रों को प्रसारित करके भाजपा लोगों से सांत्वना पाना चाहती है और इन पत्रों की प्रमाणिकता पर संदेह है। पवार का यह बयान उस समय सामने आया है जब हाल ही में पुणे और मुंबई पुलिस ने पांच लोगों से ऐसे पत्रों के पाए जाने का दावा किया है जिसमें मोदी को मारने की साजिश रची गई है। गिरफ्तार किए गए लोगों का नक्सलियों से कथित संबंध बताया जा रहा है। 
पवार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने ट्वीट कर कहा, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि शरद पवार जी ने पुलिस द्वारा जब्त की गई उस बातचीत पर सवाल उठाए हैं जिसमें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की साजिश रची गई है। मोदी हमारे देश के नेता हैं ना कि एक राजनीतिक पार्टी के नेता। पवार से इतना नीचे गिरने की उम्मीद नहीं थी। पुलिस के पास सारे सबूत हैं और सच सामने आ जाएगा।'

More videos

See All