इफ्तार पार्टी में कुशवाहा ने इशारों-इशारों में ठोका CM पद पर दावा, कहा- NDA में ऑल इज वेल

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने इफ्तार पार्टी में इशारों ही इशारों में एक बार फिर मुख्‍यमंत्री पद पर अपना दावा ठोका। कहा कि कोई भी व्‍यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है, वह सीएम बन सकता है। साथ ही कहा कि वे एनडीए में हैं और बने रहेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि फिलहाल पीएम पद की वैकेंसी नहीं है। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने रहेंगे।
इसके साथ ही उपेन्द्र कुशवाहा की राजग से नाराजगी को लेकर पिछले कई दिनों से राजनीतिक गलियारे में हो रही चर्चा पर रविवार को विराम लग गया। रालोसपा द्वारा आज अंजुमन इस्लामिया हॉल में आयोजित इफ्तार पार्टी में कुशवाहा ने कहा कि एनडीए एकजुट है एवं किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। एनडीए में ऑल इज वेल है। कुशवाहा ने अमन- शांति, भाईचारा, सौहार्द और देश एवं प्रदेश के विकास की दुआ की।  हालांकि इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री और जदयू के किसी भी नेता के शामिल नहीं होने पर सवाल उठे। 

More videos

See All