कर्नाटक में रूठने-मनाने का दौर जारी, अब JDS के दो मंत्री अपने विभागों से नाराज

 कर्नाटक में सत्ता की गाड़ी पटरी पर ठीक से नहीं दौड़ पा रही है. 15 मई को चुनावी नतीजे के आने बाद से अब तक कुछ ना कुछ ऐसा होता रहा है, जिससे सत्ता स्थिर नहीं हो पा रही है. सबसे पहले बीजेपी का सरकार बनाने का दावे की सियासित कई दिनों तक चलती रही. उसके बाद 24 मई को सत्ता में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार आई. जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी के शपथ लेने के बाद 10 दिनों तक मंत्रिमंडल को लेकर रस्साकशी चलती रही. अब जब कर्नाटक में मंत्रिमंडल का गठन (6 जून को) हो चुका है तो कभी कांग्रेस तो कभी जेडीएस के मंत्री अपने विभागों को लेकर अपनी नाराजगी प्रकट करते रहते हैं. 
ताजा मामले में अब जेडीएस में असंतोष उभर रहा है. मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद विभागों के बंटवारे पर पार्टी के दो वरिष्ठ मंत्री नाराज बताए जा रहे हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि जीटी देवगौड़ा और सीएस पुत्ताराजू सौंपे गए विभाग को लेकर नाखुश हैं. जीटी देवगौडा को उच्च शिक्षा और पुत्ताराजू को लघु सिंचाई विभाग दिया गया है. 

More videos

See All