शिवसेना ने महाराष्ट्र में भाजपा को दिया सुलह का ये फॉर्मूला, कैसे बनेगी बात

कभी भाजपा की सबसे कट्टर सहयोगी मानी जाने वाली शिवसेना और भाजपा के रिश्ते किसी भी विपक्षी पार्टी से ज्यादा कड़वाहट भरे हो चुके हैं. सरकार में सहयोगी होने के बावजूद शिवसेना भाजपा पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ती है. महाराष्ट्र में पिछले विधानसभा चुनावों के बाद दोनों पार्टियों के रिश्ते बिगड़ते ही चले गए. नोटबंदी हो या जीएसटी या फिर उप चुनावों में मिली हार. शिवसेना और उसके मुखिया उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर जमकर तीखा हमला बोला. यहां तक कि शिवसेना ने बोल दिया कि वह अपने अगले सभी चुनाव अकेले ही लड़ेगी.
दोनों पार्टियों के बीच आई खाई के बीच कुछ दिन पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. हालांकि इसके बाद भी शिवसेना की ओर से कहा गया कि वह अकेले ही चुनाव में जाएगी. अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि मातोश्री में जब अमित शाह और उद्धव ठाकरे की मुलाकात हुई तो भाजपा अध्यक्ष की ओर से शिवसेना प्रमुख को ये कहा गया कि वह जल्द ही फिर से गठबंधन के ऊपर बातचीत के लिए मिलेंगे. उसी समय शिवसेना की ओर से सुलह के लिए एक फॉर्मूला दिया गया.

More videos

See All