सपा के गढ़ मैनपुरी में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा गढ़ में ही गरीबों को मिले सिर्फ 500 आवास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर विकास कार्य तथा कानून-व्यवस्था की समीक्षा करने आज मैनपुरी में थे। समाजवादी पार्टी के गढ़ में आज उनके निशाने पर सपा ही थी।
मैनपुरी के लालपुरा गांव में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज ग्राम स्वाराज अभियान के अंतर्गत चौपाल लगाई। इस दौरान उन्होंने गांव के लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। सीएम योगी के साथ राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि मई 2018 तक आपके जनपद में नौ हजार से ज्यादा शौचालय बनाए गए हैं। जिन लोगों को आवास अभी तक नहीं मिला है उन्हें जल्द ही आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में एक वर्ष पहले तक मात्र 10 हजार 199 शौचालय बने थे। एक वर्ष के दौरान मैनपुरी जनपद में 86 हजार 91 शौचालयों का निर्माण कराया गया। इससे पहले यहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछले सरकार के दौरान एक भी आवास नहीं मिला था, लेकिन पिछले एक वर्ष में यहां लगातार आवास बन रहे हैं।

More videos

See All