सांसद धर्मबीर के धरने के बाद अध्यापकों की 12 मांगों पर बनी सहमति

भिवानी की एक निजी संस्था वैश्य मॉडल स्कूल द्वारा 75 अध्यापकों सहित अनेक कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाए जाने के फैसले के बाद आज तीसरे दिन धरने पर बैठे अध्यापकों, स्कूल के छात्रों अौर अभिभावकों को समर्थन देने सासंद धर्मबीर पहुंचे। सांसद धर्मबीर सिंह के धरने के बाद 5 घण्टों की मैनेजमैंट के साथ हुई बैठक में अध्यापकों की 12 मांगों पर सहमति बनी। 
सांसद ने कहा कि किसी भी अधयापक को हटाया नहीं जाएगा। शिक्षकों की मांगें मान ली गई हैं। सर्राफ भिवानी वैश्य मॉडल स्कूल प्रबन्धकों की बैठक में दी गई मांगों पर सहमति हुई। बैठक में सांसद व विधायक सर्राफ भी मौजूद थे। मांगें पूरी होने पर शिक्षकों ने सांसद, विधायक और मैनेजमेंट का आभार जताया।

उल्लेखनीय है कि भिवानी के वैश्य मॉडल स्कूल में प्राचार्या द्वारा अध्यापकों व कुछ अन्य कर्मचारियों को गर्मी की छुट्टियों के बाद फिर से इंटरव्यू व टैस्ट देने का फरमान सुनाए जाने व उन्हें इस सैंशन मे रिलीव किए जाने का फरमान सुनाया था। इस फरमान के बाद से दस-दस वर्षों से सेवा दे रहे अध्यापक स्कूल के बाहर धरना दे रहे थे।

More videos

See All