पालघर उपचुनाव: शिवसेना की नतीजे घोषित नहीं करने की मांग EC ने की खारिज

शिवसेना द्वारा पालघर लोकसभा सीट पर चुनाव परिणाम घोषित नहीं किए जाने की मांग को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है. पालघर सीट पर जीत दर्ज करने वाले बीजेपी के उम्मीदवार को राजेंद्र गवति को पालघर कलेक्टर द्वारा जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया है. पीटीआई के मुताबिक बीजेपी के राजेंद्र गावित ने शिवसेना के श्रीनिवास वनगा को 29,574 वोटों से हराकर पालघर लोकसभा उपचुनाव जीत लिया है.
इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मांग की थी कि पालघर संसदीय लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम घोषित न किया जाए. शिवसेना प्रमुख ने कहा कि मतगणना में कुछ विसंगतियां सामने आई हैं. इसलिए हम अपील करते हैं कि जब तक इन विसंगतियों को हल नहीं कर लिया जाए तब तक रिजल्ट घोषित नहीं किया जाए.

More videos

See All