तबस्सुम की लोकसभा में एंट्री खत्म करेगी सदन का ऐतिहासिक 'सूनापन'

2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के चलते यूपी से कोई भी मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत सका था. ये आजादी के बाद पहली बार था जब कोई भी मुस्लिम सदस्य लोकसभा में राज्य की ओर से नुमाइंदगी नहीं कर पाया था. ऐसे में आरएलडी की तबस्सुम हसन कैराना उपचुनाव में जीत हासिल करके यूपी का इकलौता मुस्लिम चेहरा बन गई हैं. बता दें कि कैराना लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद रहे हुकुम सिंह के निधन के चलते ये सीट रिक्त हुई थी. बीजेपी ने इस सीट पर हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को मैदान में उतारा था. वहीं, आरएलडी से विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर तबस्सुम हसन थीं. तबस्सुम ने बीजेपी उम्मीदवार को करीब 50 हजार मतों से मात दी है.

More videos

See All