कुमारस्वामी ने राहुल को बताया 'पुण्यात्मा', बोले- विश्वास करके मुझे सत्ता सौंपी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने राहुल गांधी को ‘पुण्यात्मा’ बताते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने विश्वास करके मुझे सत्ता सौंपी है। कुमारस्वामी की यह टिप्पणी हाल में दिए गए उस बयान के बाद सामने आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह लोगों की नहीं, कांग्रेस की दया पर निर्भर हैं। 

कृषि कर्जमाफी के सिलसिले में किसान संगठनों के साथ बैठक के दौरान कुमारस्वामी ने बुधवार को कहा, ‘आज भले ही मुझको लोगों का आशीर्वाद हासिल नहीं हो लेकिन पुण्यात्मा राहुल गांधी ने विश्वास करके मुझे सत्ता सौंपी है। हमें एक अच्छा अवसर मिला है। मैं उन्हें (राहुल गांधी) को विश्वास में लेकर फैसला लूंगा। वह (कांग्रेस अध्यक्ष) विरोध नहीं करेंगे, मैं उनको इसके लिए राजी कर लूंगा।’ 

बैठक में मुख्यमंत्री किसानों को शांत करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आपके (किसानों) के पास एक सुनहरा मौका है, इसका इस्तेमाल करें और हमारे साथ खड़े रहें। जब चुनाव आते हैं तो आप चाहे जहां वोट करें लेकिन इस मौके का इस्तेमाल करें। 

More videos

See All