तूतीकोरिन हिंसा पर बोले रजनीकांत- दोबारा न खुले स्टरलाइट प्लांट, हर बात में सरकार से इस्तीफ़ा मांगना ग़लत

अभिनेता से नेता बने दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने तूतीकोरिन (तुत्तुकुड़ी) में स्टरलाइट प्लांट के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में घायल हुए लोगों से बुधवार को अस्पताल जाकर मुलाकात की. वहीं इसके बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने स्टरलाइट प्लांट के मालिकों में 'अमानवीय' करार दिया और कहा कि यह प्लांट अब कभी नहीं खुलना चाहिए.

वहीं तूतीकोरिन में हिंसा के लिए रजनीकांत ने असामाजिक तत्वों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ राज्य सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. हालांकि उन्होंने पुलिस फायरिंग की इजाजत देने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा, 'लोग किसी वजह से ही वहां प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस को इस दौरान संयम बरतना चाहिए.'

More videos

See All