सुखबीर बादल बोले- शाहकोट उपचुनाव में कांग्रेस ने की धक्केशाही, जमकर बांटी शराब

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस पर शाहकोट उपचुनाव में धक्केशाही करने का आरोप लगाया है। सुखबीर ने कहा कि उपचुनाव जीतने के लिए कांग्रेस सरकार ने न सिर्फ सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया, बल्कि शराब बांटकर वोटरों को लुभाने का भी प्रयास किया। वह अपनी पत्नी व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के साथ श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
सुखबीर बादल ने आरोप लगाया कि राणा शुगर मिल से शराब की बड़ी खेप इस चुनाव में प्रयोग की गई है। शराब बांटकर मतदाताओं को भ्रमित किया गया है। हमारे पास इसके पुख्ता प्रमाण हैं कि राणा की फैक्टरी से लाखों रुपयों की शराब अवैध ढंग से वोट हासिल करने के लिए प्रयोग की गई है।
ब्यास दरिया में प्रदूषण के कहर के मामले में सुखबीर ने कहा कि कांग्रेस ने मामले को दबा दिया, यदि अकाली दल की सरकार तो आपराधिक मामला दर्ज करवाते। साथ ही फैक्ट्री को बंद कर दिया जाता। यदि कांग्रेस ने शुगर मिल मालिकों के खिलफ कड़ा एक्शन न लिया तो वह केंद्रीय प्रदूषण विभाग तक पहुंचेंगे।
 

More videos

See All