जोकीहाट उपचुनाव: सुबह 7 बजे से शुरु हुआ मतदान, NDA - महागठबंधन आमने-सामने

बिहार के जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हो गया. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा, जिसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. बिहार के उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजुनाथ कुमार सिंह ने बताया कि बूथों पर केंद्रीय पुलिस बल एवं बिहार पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. चुनाव के लिए कुल 12 वैकल्पिक दस्तावेज में से किसी एक का वोटर्स प्रयोग कर सकेंगे.

जोकीहाट सीट के लिए मुख्य मुकाबला राजद और महागठबंधन के बीच है. राजद से तस्लीमुद्दीन के छोटे बेटे शाहनवाज आलम को प्रत्याशी बनाया है, जबकि जदयू ने मुर्शीद आलम को मैदान में उतारा है. इस चुनाव में कुल 2 लाख 70 हजार 423 मतदाता मतदान करेंगे. इसके लिए कुल 331 बूथ बनाए गए हैं.

More videos

See All