गुरुग्राम को सौगात, CM कल करेंगे 330 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 27 मई को कई गुरुग्राम जिला में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने करेंगे। मुख्यमंत्री रविवार को  दोपहर 2.00 बजे हीरो होंडा चौंक पर बनाए गए अंडरपास का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वहीं से आईएमटी मानेसर चौंक पर बनाए गए फ्लाईओवर का भी उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर 2:20 बजे अतुल कटारिया चौंक जाएंगे जहां से वे तीन  परियोजनाओं नामत: लेफ्टिनेंट अतुल कटारिया चौक के सुधारिकरन कार्य, छह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाटों के निर्माण कार्य तथा बादशाहपुर ड्रेन की सौंदर्यकरण परियोजना का शिलान्यास करेंगे।  इसके साथ ही वे  वहीं से सेक्टर-29 में मल्टी लेवल कार पार्किंग तथा सेक्टर 7 एक्सटेंशन में बनाये गए बूस्टिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर-14 में नारद मुनि जयन्ती की पूर्व संध्या पर आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और कॉलेज परिसर  में बनाए गए महिला हॉस्टल के डबल स्टोरी भवन का उद्धाटन भी  करेंगे।

सांय 4:15 बजे मुख्यमंत्री सेक्टर-43 स्थित पावर ग्रिड टाउनशिप के एमपी हॉल में केन्द्र सरकार के चार साल सफलतापूर्वक पूरे होने के अवसर पर आयोजित किये जा रहे  कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 

मुख्यमंत्री का अंतिम कार्यक्रम सेक्टर-4 के सामुदायिक केन्द्र में 6:30 बजे होगा, जहां वे पंजाबी बिरादरी महासभा गुरुग्राम द्वारा आयोजित मधुर मिल एवं अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

More videos

See All