विधायक राकेश जम्वाल ने कहा- मोदी सरकार के चार साल रहे ऐतिहासिक

26 मई 2014 में पीएम मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में सपथ ग्रहण की और लोगों में बहुत उत्साह देखने को मिला की भारत एक नई राह में आगे बढेगा। लोगो का मानना था कि मोदी के पीएम बनते ही हिंदुस्तान में क्रांति आएंगी और जल्द कुछ नया होगा। लेकिन  मोदी ने विदेश के अनेक दौरे किए जिससे अन्य देशों में भारत की साख ऊंची हुई। मोदी सरकार ने कई कल्याणकारी योजना शुरू की। वहीं मोदी सरकार के 4 साल अाज पूरे होने पर हिमाचल की जनता का कहना है कि 2014 के मुकाबले मोदी सरकार का ग्राफ गिर चूका है। पिछले 4 साल में कुछ काम अच्छे हुए तो कुछ सिर्फ चुनावी मुद्दे रहे। 

लोगों को कहना है कि मोदी सरकार का सफाई के ऊपर रहा सबसे ज्यादा धयान।उन्होंने कहा कि  नोटबंदी होने से पहले ही बाजार में नकली नोट पहुंच गए। हालांकि सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला में लाखों रूपए के नकली नोट बरामद हुए। मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार के ऊपर अंकुश लगाने की बहुत कोशिश की। लेकिन भ्रष्टाचारियों ने उससे पहले ही भ्रष्टाचार करने के अलग रास्ते ढूंढ लिए। कहीं महंगाई कम हुई तो मौजूदा समय में गैस, पैट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से जनता परेशान हो रही है। मोदी ने वादा किया था कि देश में रोजगारों को 2 करोड़ रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। लेकिन मोदी रोजगारों को रोजगर दिलाने में असफल साबित हुए।  

More videos

See All