राजीव बिंदल ने कहा- 70% रोजगार हिमाचल को देना सुनिश्चित करे उद्योग

हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने उद्योगों से अपील की है कि उद्योगों में 70% रोजगार हिमाचल के लोगों को देना सुनिश्चित किया जाए ताकि हिमाचल के बेरोजगार युवाओं को बाहरी राज्यों का रुख ना करना पड़े। राजीव बिंदल ने नाहन में श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा आयोजित रोजगार मेले का शुभारंभ किया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में बेरोजगारों की भीड़ देखने को मिली। रोजगार मेले में करीब 34 औद्योगिक इकाइयां पहुंची हुई थी। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने मनरेगा में काम करने वाली 36 महिलाओं को श्रम एवं रोजगार विभाग की तरफ से मुफ्त साइकिल भी वितरित की। वही साइकिल पाकर महिलाएं भी बेहद खुश नजर आई और सरकार के इस पहल की तारीफ की।
 

More videos

See All