हिमाचल में राहत का स्पर्श देती तीन योजनाएं आज होंगी शुरू

हिमाचल में शनिवार को आम लोगों के हित की तीन योजनाएं सरकार शुरू करेगी। जनमंच के साथ मुख्यमंत्री स्वावलंबन और गृहिणी सुविधा योजना लांच होगी। जनसमस्याओं को घर द्वार पर सुलझाने के लिए जनमंच शुरू होगा। इसके तहत प्रदेश के 12 जिलों में मंत्री एक साथ लोगों की समस्याएं सुनेंगे। महिलाओं को एलपीजी सुविधा उपलब्ध करवाने और हिमाचल को सौ फीसद एलपीजी उपयोग राज्य बनाने के लिए गृहिणी सुविधा योजना शुरू की जाएगी। बढ़ती बेरोजगारी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना को शुरू  किया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में मंत्रिमंडल के सदस्यों की मौजूदगी में शनिवार को इन योजनाओं को लांच करेंगे। 
जनमंच कार्यक्रम का जिम्मा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को सौंपा गया है। तीन जून को होने वाले पहले जनमंच का खाका तैयार कर जनसुनवाई करने वाले मंत्रियों का विवरण जारी कर दिया गया है। हर महीने आयोजित होने वाले जनमंच में पहले दस दिन लोगों की शिकायतें सुनी जाएंगी वअगले दस दिन में उनका समाधान होगा। जिन समस्याओं का हल नहीं होगा या जनमंच में मौके पर जो समाधान रह जाएंगे, उनका रिव्यू होगा। 

More videos

See All