लखनऊ में BSP की बैठक जारी, मोदी सरकार और गठबंधन पर हो सकता है फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगामी चुनाव में मात देने की रणनीति तैयार करने और गठबंधन पर चर्चा करने के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को पूरे भारत से पार्टी के सभी छोटे और बड़े पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. फिलहाल लखनऊ में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के नेतृत्व में बीएसपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक जारी है.
इस बैठक में मोदी सरकार को नए सिरे से घेरने की रणनीति पर फैसला हो सकता है. केंद्र में बीजेपी सरकार के चार साल पूरे हो गए हैं. बीएसपी का मानना है कि इस दौरान मोदी सरकार ने देश के गरीबों, किसानों, मजदूरों की समस्याओं को दूर करने और महंगाई में लगाम लगाने में विफल हुई है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं.

More videos

See All