BJP-AAP की मिलीभगत से बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामः माकन

दिल्ली के कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों को लेकर केंद्र की बीजेपी और दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा है. उन्होंने पेट्रोल और डीजल की आसमान छूटी कीमतों के लिए बीजेपी और AAP को जिम्मेदार ठहराया है.
दिल्ली के कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि जब बीजेपी और आम आदमी पार्टी की सरकारों को एक-दूसरे का हित साधना होता है, तो दोनों हाथ मिला लेती हैं. उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियां पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों के लिए जिम्मेदार हैं.
अजय माकन ने कहा कि अगर पेट्रोल और डीजल पर बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा नौ बार बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी और आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार द्वारा दो बार बढ़ाई गई वैट की दरों को हटा दिया जाए, तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत 40-45 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगी.

More videos

See All