जब पीएम मोदी ने सीएम ममता बनर्जी को दिखायी राह

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा को अपना दुश्मन नंबर-1 मानती है। 2014 में मोदी के सत्ता में आने के बाद से ममता हमेशा उनके खिलाफ हर मोर्चे पर सबसे ज्यादा मुखर रहती है। परंतु, राजनीति में कभी-कभी ऐसे वाकये हो जाते हैं जो बहुत कम ही देखने को मिलता है। इसी तरह का एक वाकया शुक्रवार को देखने को मिला जब विश्र्वभारती विश्र्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने बंगाल की धरती पर पधारे प्रधानमंत्री मोदी का ममता ने राजनीतिक कटुता के बावजूद बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया। वीरभूम जिले के बोलपुर हेलीपैड पर मौजूद ममता ने पीएम को शॉल व गुलदस्ता भेंट कर बेहद सुखद अंदाज में अभिनंदन किया।
हालांकि इस दौरान एक मजेदार वाकया भी हुआ। पीएम के विमान से यहां उतरने के बाद ममता उनका स्वागत करने के लिए जब आगे बढ़ रही थी तो पीएम ने उन्हें इशारा कर कीचड़ से बचाया। इसको लेकर कुछ क्षण वहां हंसी-ठिठोली का अद्भूत नजारा देखा गया। हुआ यूं कि ममता पीएम का स्वागत करने उनके हेलीकॉप्टर तक तेजी से आ रही थी। हालांकि मोदी कुछ पहले ही हेलीकॉप्टर से उतर चुके थे और प्रदेश भाजपा नेताओं तथा पुलिस अधिकारी से मुलाकात के बाद कार की ओर बढ़ रहे थे। उसी समय उन्होंने देखा कि सीएम ममता बनर्जी तेजी से आ रही हैं। मोदी भी आगे पैदल बढ़े और उन्होंने हैलीपैड के आगे कीचड़ देखकर पीएम ने तेजी से आगे बढ़कर हाथ के इशारे से ममता को बगल का रास्ता दिखाते हुए आने का इशारा किया। हालांकि ममता रूकीं नहीं, लेकिन कीचड़ देख अपना रास्ता बदल दिया। इसके बाद ममता ने पीएम का स्वागत किया। इस दौरान पीएम ने भी ममता का हालचाल पूछा। 

More videos

See All