डिप्टी सीएम के आवास पर पहुंची दिल्ली पुलिस, मुख्य सचिव मारपीट मामले में पूछताछ शुरू

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में पुलिस उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने उनके आवास पर पहुंच गई है। बता दें कि पुलिस ने उपमुख्यमंत्री को पत्र भेजकर शुक्रवार सुबह 11 बजे उपलब्ध रहने को कहा था, लेकिन सिसोदिया ने असमर्थता जताई थी। बताया जा रहा है कि पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। मामले की जांच उपायुक्त हरेंद्र कुमार सिंह की देखरेख में हो रही है। इस मामले में सिसोदिया आखिरी शख्स हैं जिनसे पूछताछ होनी है। इससे पहले इसी मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी पूछताछ हो चुकी है। 

More videos

See All