सुप्रीम कोर्ट में तूतीकोरिन हिंसा की CBI जांच की मांग

सुप्रीम कोर्ट में तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्टरलाइट के खिलाफ रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों की मौत के मामले में अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच कराने की मांग वाली एक जनहित याचिका गुरुवार को दायर की गई. वकील जीएस मणि ने याचिका दायर की जिस पर अगले सप्ताह सुनवाई हो सकती है. याचिका में तूतीकोरिन जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक और अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ हत्या के अपराध के लिए प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध भी किया गया है.
इसमें तूतीकोरिन, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने की भी मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच करायी जाए क्योंकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की संलिप्तता के कारण राज्य पुलिस इस घटना की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच करने में सक्षम नहीं है.

More videos

See All