'देखो ये मोदी का खेल, 82 रुपए हो गया तेल'

देशभर में महज एक हफ्ते के अंदर पेट्रोल-डीजल की कीमत अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है। मध्यप्रदेश में पेट्रोल 81 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है। जिसको लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और शहर भर के पेट्रोल पंपों पर धरना देकर अपना विरोध जताया।
कांग्रेसियों की माने तो जिन लुभावने वादों के साथ नरेंद्र मोदी ने केन्द्र में अपनी सरकार बनाई थी। आज उसमें वह पूरी तरह से फेल हैं। मोदी सरकार सिर्फ जनता को ठगने का ही काम कर रही है।
पेट्रोल पम्प पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि सरकार लोगों को बेवकूफ बना रही है। तेल के दाम कम करने की बात कहने वाली सरकार के राज में दाम सिर्फ बढ़ रहे हैं। आलम ये है कि पिछले चार सालों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में करीब 20 रुपए का इज़ाफा हुआ है।

More videos

See All