देश को मिलेगा पहला राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय, मुफ्त जमीन देगी राज्य सरकार

मणिपुर में देश के पहले राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय का गठन केंद्र सरकार के अध्यादेश के जरिये होगा। कैबिनेट ने बुधवार को पहले खेल विश्वविद्यालय को जल्द से जल्द अमली जामा पहनाने के लिए यह फैसला लिया है। इसके लिए 524 करोड़ रुपये की मंजूरी भी दे दी गई है। 325 एकड़ में बनने वाले कैंपस की जमीन राज्य सरकार मुफ्त में देगी। विश्वविद्यालय के गठन से संबंधित विधेयक संसद में पेश किया जा चुका है।  लेकिन इसे कानून का शक्ल लेने में अभी वक्त लगेगा। यही वजह है कि कैबिनेट ने अध्यादेश के जरिये इसके गठन का फैसला लिया है।

More videos

See All