किसान आत्महत्या के मामले पर राज्यपाल से मिले कांग्रेसी

राज्य में किसानों को आत्महत्या से रोकने को ऋण माफ करने व ब्याजमुक्त ऋण देने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल डॉ कृष्णकांत पाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि ऊधमसिंह नगर जिले के बिज्टी गांव में एक किसान फिर आत्महत्या को मजबूर हो गया। 
राज्य सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए कदम नहीं उठाए हैं। हालांकि, विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में सरकार बनने पर किसानों के कर्ज माफ करने, ब्याजमुक्त ऋण देने और गन्ना किसानों का बकाया भुगतान 15 दिन में करने का वायदा किया था, लेकिन राज्य सरकार का कार्यकाल एक साल से ज्यादा बीतने पर भी इस वायदे पर अमल नहीं किया गया है। किसानों के आत्महत्या का सिलसिला जारी है। 

More videos

See All